News Image

संजय दत्त के बयान पर बोले लोकेश कनगराज – "मुझसे गलती हो सकती है"  

हाल ही में अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म 'लियो' में अपने किरदार को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि निर्देशक लोकेश कनगराज ने उन्हें बड़ा रोल नहीं दिया और उनका किरदार “बर्बाद” कर दिया। हालांकि, संजय दत्त ने यह भी जोड़ा कि वो लोकेश को अब भी पसंद करते हैं। अब इस पर लोकेश कनगराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजय दत्त ने किया था फोन

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में लोकेश ने कहा,

"इस वीडियो के वायरल होने के बाद संजय सर ने मुझे फोन किया और कहा कि उन्होंने मजाक में कुछ कहा था, लेकिन उसे काट-छांटकर वायरल कर दिया गया जिससे उसका मतलब बदल गया। उन्होंने खुद कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैंने भी कहा – कोई बात नहीं सर।"

"मुझसे भी गलती हो सकती है" – लोकेश

लोकेश ने आगे यह भी माना कि संभव है कि लियो में संजय दत्त के किरदार को लेकर उनसे कुछ चूक हुई हो। उन्होंने कहा,

"मैं कोई जीनियस नहीं हूं। मुझसे भी गलतियां हो सकती हैं। मैंने अपनी फिल्मों में पहले भी गलतियां की हैं और उनसे सीखा है। हो सकता है कि संजय सर के किरदार को और बेहतर तरीके से पेश किया जा सकता था। लेकिन मैं आगे चलकर उनके साथ एक बेहतरीन किरदार पर काम करना चाहूंगा।"

क्या कहा था संजय दत्त ने?

फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान संजय दत्त ने लियो में एंटनी दास के अपने किरदार पर बात की थी। उन्होंने कहा था,

"थलपति विजय के साथ काम करना शानदार अनुभव था। लेकिन मैं लोकेश से नाराज़ हूं क्योंकि उन्होंने मुझे बड़ा रोल नहीं दिया। उन्होंने मुझे बर्बाद कर दिया।"

अब लोकेश की इस विनम्र प्रतिक्रिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आलोचना को खुले दिल से स्वीकारने वाले फिल्मकार हैं, जो लगातार सीखने की प्रक्रिया में हैं।